नई दिल्ली : वन रैंक वन पेंशन को लेकर सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. राहुल करीब दो घंटे तक हरियाणा के भिवानी रहे.
इस मौके पर राहुल गांधी ने रामकिशन ग्रेवाल की चिता में लकड़ी दी, वहीँ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रामकिशन के परिजन को एक करोड़ रुपये के मुआवज़े का एलान किया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार रामकिशन ग्रेवाल के को शहीद का दर्जा देगी. अंतिम संस्कार के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी सैनिक के घर मौजूद रहे.
इससे पहले की घटनाक्रम में कल इसे लेकर दिनभर हंगामा जारी रहा. पीड़ित परिवार से मिलने की जिद पर अड़े दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राहुल गांधी को हिरासत में भी लिया गया था हालांकि बाद में छोड़ दिया गया. रामकिशन की आत्महत्या तब बड़ा मुद्दा बन गई जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सड़कों पर हल्ला बोल दिया.