नई दिल्ली/चंडीगढ़ : विगत कुछ समय से आम आदमी पार्टी में हो रही घटनाओं को लेकर पार्टी के चरित्र पर सवाल उठने लगा है. एक तरफ दिल्ली में सीडी सेक्स स्कैंडल में मंत्री फंस गए हैं तो दूसरी तरफ पंजाब में टिकट के बदले यौन शोषण का आरोप लग गया है. आम आदमी पार्टी के लिए परेशानी बढ़ती जा रही है. पार्टी के लिए ताजा मुसीबत यह है कि पिछले दिनों पंजाब में संयोजक पद से हटाए गए सुच्चा सिंह ने भी विधायक देवेंद्र सहरावत के आरोपों को सही ठहराया है.
सहरावत ने ही सबसे पहले टिकट के बदले यौन शोषण का आरोप लगाया था. पंजाब में एक के बाद एक नए आरोपों के सामने आने के बाद केजरीवाल ने कहा है कि वो खुद पंजाब में मोर्चा संभालेंगे. इससे पहले सहरावत के आरोपों का पार्टी ने खंडन किया था. प्रेसकांफ्रेंस कर इसका खंडन किया गया था.
आप नेता संजय सिंह ने यहां तक कह दिया कि यदि यह आरोप साबित हुए तो वे राजनीति से अलग हो जाएंगे. यही नहीं संजय सिंह ने यह भी कहा कि वे अपने विधायक सहरावत पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. यदि उनके आरोपों में सच्चाई है तो वह उन्हें सिद्ध करें. इससे पहले केजरीवाल के मंत्री रहे संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल को लेकर केजरीवाल पर अन्ना हजारे ने निशाना साधा.
अन्ना हजारे ने पूछा है कि क्या यही केजरीवाल का स्वराज है? अन्ना और केजरीवाल राजनीति में आने के सवाल पर ही अलग हुए थे. अन्ना ने कहा कि उन्होंने पार्टी बनाते समय ही आप कार्यकर्ता के चरित्र पर ध्यान देने को कहा था लेकिन केजरीवाल ने उनकी बात नहीं सुनी.