चंडीगढ़ : पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डिप्टी सीएम ने राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया कि पंजाब में अशांति के लिए आम आदमी पार्टी को विदेशों के कट्टरपंथियों से पैसे मिल रहे हैं. उन्होंने गृहमंत्री से आप की फंडिंग की जांच की मांग की है.
सुखबीर ने राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि आप को ‘उत्तर अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे चरमपंथी तत्वों’से ‘काफी मात्रा में धन’ धन मिल रहा है. इसलिए इसकी जांच की जानी चाहिए.
सुखबीर बादल पंजाब में गृह मंत्रालय का कार्य भी संभाल रहे है. उन्होंने दावा किया है कि आप को मिल रहे पैसे की जांच से पता चल जाएगा कि आप धर्मग्रंथों की बेअदबी और हिंसा के माध्यम से पंजाब में अशांति फैलाना चाहती है. आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा पर हमला इसी साजिश का नतीजा है.
सुखबीर ने पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कट्टरपंथी तत्वों को फिर से जीवित कर दिया है, जिन्हें वार्ता के माध्यम से राज्य में पूरी तरह हाशिए पर धकेल दिया गया था.
सुखबीर ने लिखा कि पहले वह यह जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दे चुके हैं. वह ये बताना चाहते हैं कि आप और कट्टरपंथियों के गठजोड़ से पंजाब की शांति को बड़ा खतरा है. आप विधायक जरनैल सिंह लंदन में एक कट्टरपंथी समागम को संबोधित भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए तुरंत कदम उठाए जाएं.
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनज़र राजनीतिक पार्टियों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इससे पहेल आप ने बीजेपी और अकाली गठबंधन पर आरोप लगाया था कि वह अपनी “जन-विरोधी” नीतियों से पंजाब को बर्बाद कर रही है और बादल पिता-पुत्र राज्य में माफिया की सरपरस्ती कर रहे हैं.