मथुरा : अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ मुश्किलों में है। इस फिल्म के निर्देशक की जुबान काटकर लाने वाले को मथुरा के साधू-संतों ने 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
खबर के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट प्रेम कथा का विरोध अब तेज होता जा रहा है। इसकी शूटिंग पिछले कई दिनों से नंद गांव में चल रही है। इस फिल्म के विरोध में आज एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ साधू-संतो ने भी इस महापंचायत में भाग लिया।
बताया जा रहा है कि साधू-संतों और स्थानीय लोगों का इस फिल्म के विरोध में आने की मुख्य वजह है कि इस फिल्म के फिल्मांकन में अक्षय कुमार की बारात बरसाने जाती है। जबकि लोगों का कहना है 5000 वर्षों से न तो बरसाने से कोई विवाह नंद गांव में हुआ है और न ही नंद गांव से बरसाना में कोई विवाह हुआ है। उनका कहना है कि यह फिल्म यहां की परम्पराओं के विपरीत है।
मथुरा के साधू-संतो का कहना है कि यहां भगवान कृष्ण और राधा ने प्रेम का संदेश पूरी दुनिया को दिया है। उस प्रेम को टॉयलेट से जोड़ा जा रहा है, जिसका विरोध संत और लोगो द्वारा किया जा रहा है।
इस फिल्म के नाम को टॉयलेट से जोड़ने पर चार वैष्णव संप्रदाय महंत फूल डोल महाराज ने इस फिल्म के डॉयरेक्टर की जीभ काटने पर 1 करोड़ का इनाम रखा है। महंत फूल डोल का कहना है इस फिल्म के डॉयरेक्टर द्वारा ब्रज की संस्कृति से खिलवाड़ किया है और जो भी उनकी जीभ काट कर लाएगा उसे 1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा।
दूसरी ओर फिल्म के निर्देशक नारायण राणा मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि ये फिल्म प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित है। इस फिल्म से उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं है। निर्देशक ने फिल्म के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं बताया बस इतना ही कहा कि उन्होंने किसी परम्परा को नहीं तोड़ा है।