नई दिल्ली : 2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से कमर कस चुकी है. एक तरफ पार्टी के लिए यूपी विधानसभा चुनाव के रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपना दमखम लगा चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के आलाकमान भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
सूत्रों के अनुसार यूपी में होने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बागडोर प्रियंका गांधी के हाथों में होगी . प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रियंका अगले कुछ महीनों में करीब 150 रैलियां करेंगी. कांग्रेस प्रियंका के चेहरे के साथ आगे बढ़ेगी. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या कांग्रेस प्रियंका गांधी को बतौर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदार घोषित करेगी? इसके साथ ही सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रियंका गांधी के नेतृत्व में ये रैलियां बेहद असरदार होंगी.
गौर हो कि इससे पहले साल 1989 में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार थी. उसके बाद कांग्रेस सत्ता से बाहर है. इस समय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी लोकसभा क्षेत्र से जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से सांसद है. इन दोनों क्षेत्रों में कांग्रेस की पकड़ काफी मजबूत है. पार्टी के सीनीयर लीडर्स इस बात पर जोर देते रहते हैं कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से प्रियंका ही सबसे बेहतर विकल्प हैं और पूरे राज्य में बेहतर काम कर सकती हैं.