दिल्ली. मोदी सरकार ने एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की सुरक्षा बढ़ा दी है। रामनाथ कोविंद को अब जेड प्लस सिक्योरिटी दी जाएगी। रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो तैनात कर दिए गए हैं।
खबरों के मुताबिक, 10-12 एनएसजी कमांडो का जत्था रामनाथ कोविंद की जान की रक्षा में तैनात रहेगा। इसके अलावा एस्कॉर्ट और पायलट गाड़ियां रहेंगी। जब तक रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति नहीं बन जाते तब तक ब्लैक कैट कमांडो उनको सिक्योरिटी कवर देने के लिए तैनात रहेगा।