नई दिल्ली, 22 जून| 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार 17 जून को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। कांग्रेस के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीनों वाम दल, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), डीएमके और नेशनल कांफ्रेंस सहित 17 दलों की बैठक में वरिष्ठ पार्टी के नेता का नाम घोषित किया।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की घोषणा के साथ, यह मंच देश के शीर्ष संवैधानिक पद के लिए दलित-बनाम-दलित स्पर्धा के लिए तैयार है।