नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि कल्याणकारी सरकार की अवधारणा के उद्भव के साथ एक पुलिस कर्मी की भूमिका बदली है. राष्ट्रपति ने यह विचार रखते हुए भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षुओं को बिना भय और बिना पक्षपात के अपनी जिम्मेदारियां निभाने को कहा.
यहां राष्ट्रपति भवन में मुखर्जी से मिलने आए आईपीएस प्रशिक्षुओं को राष्ट्रपति ने कहा, ‘वे दिन लद गए जब एक पुलिस अधिकारी का काम कानून व्यवस्था बनाए रखना था. आज कल्याणकारी सरकार की अवधारणा आने के साथ एक पुलिस कर्मी की भूमिका बदल गई है’.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आईपीएस प्रशिक्षुओं को बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के उनके मुख्य कार्य में और कई तत्व जुड़ गए हैं. उन्हें साइबर अपराध, कालाधन, अपहरण आदि से निपटने के लिए खुद को प्रशिक्षित करना चाहिए. दो अन्य महत्वपूर्ण चुनौतियां- विद्रोह और आतंकवाद हैं जो आंतरिक और बाहरी सुरक्षा से जुड़ी हैं.