नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आइवरी कोस्टत के सर्वोच्चर नागरिक सम्मा्न “नेशनल ऑर्डर ऑफ द आइवरी कोस्टप” से अलंकृत किया गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की यह यात्रा आइवरी कोस्टस के लिए किसी भारतीय नेता की अब तक की पहली उच्च स्तररीय यात्रा है।
आइवरी कोस्ट की अपनी दो दिन की यात्रा के पहले दिन श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति श्री औत्तारा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंध के सचिव श्री अमर सिन्हा ने बताया कि दोनों देशों ने एग्जिम बैंक की शाखा दोबारा खोलने को लेकर एक समझौते पर दस्तखत किया। बाद में अपने सम्मान में दिए गए राजकीय भोज में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए श्री मुखर्जी ने आइवरी कोस्ट की आर्थिक विकास में भारत के सहयोगी की प्रतिबद्धता को दोहराया।