नई दिल्ली चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है । चुनाव 17 जुलाई को होगा इसकी घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने की । गौरतलब है कि निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है ं। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैदी ने कहा कि चुनाव आयोग 14 जून को राष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करेगा। नामांकन करने की अंतिम तारीख 28 जून होगी। नामांकन की स्क्रूटनी के लिए 29 जून की तारीख तय की गई है। चुनाव आयुक्त ने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 1 जुलाई होगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए पोल आवश्यक हुआ तो 17 जुलाई को वोट डाला जाएगा। मतगणना 20 जुलाई को होगी। चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया कि कोई भी राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर सकता है।