नई दिल्ली : आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में एक गर्भवती महिला के पेट पर तेजाब फेंका गया हैं. आरोप है कि रिश्तेदारों को बेटी होने का डर था, इसलिए तेजाब डालकर गर्भ में ही बच्चे को मारने की कोशिश की गई. गर्भवती महिला का नाम एस गिरिजा बताया जा रहा हैं. गिरिजा के मुताबिक उसकी सास और ननद ने उसके पेट पर तेजाब फेंक दिया. गिरिजा ने बताया कि एक ज्योतिषी ने परिवार वालों को कहा था कि मेरे के पेट में पल रहा बच्चा लड़की है.
गिरिजा की पहली संतान भी बेटी पैदा हुई थी. यह मामला 19 अगस्त का है. तेजाब के हमले में 30 प्रतिशत तक झुलस चुकी गिरिजा को पड़ोसियों ने बचाया था. पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि नेल्लोर जिले में लिंगानुपात काफी कम है. यहां एक हजार लड़कों पर 939 लड़कियां पैदा होती हैं.