नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली में एक पीसीआर टीम की चुस्ती-फुर्ती से उस समय एक खतरनाक स्थिति टल गयी जब टीम ने पुल प्रह्लादपुर में पानी में फंसी स्कूल बस से 70 बच्चों संग दो टीचर्स को सुरक्षित निकाल लिया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पीसीआर) आर के बंसल ने कहा कि स्कूल बस में करीब 70 बच्चे और दो टीचर्स थीं. अधिकारी ने बताया कि ‘वो मदद के लिए गुहार लगा रहे थे क्योंकि पानी उनकी बस में घुस गया था और बस भी खराब हो गयी थी. बस के अंदर पानी लगातार बढ़ रहा था.’ ऐसे में उनकी जान खतरे में थी और उसी बीच पुलिसवाले वहां पहुंच गए.
बंसल के अनुसार कल की भारी बारिश की वजह से सुबह एमबी रोड पर प्रह्लादपुर पुल के अंडरपास में कई फुट तक पानी जमा हो गया था. उस पानी में फरीदाबाद सेक्टर 46 की इचर स्कूल की बस फंस गयी थी. पुलिस को करीब पौने दस बजे पीसीआर पर कॉल आयी. पीसीआर वैन तत्काल मौके पर भेजी गई.
पीसीआर वैन में हेडकांस्टेबल मुरारी लाल और एएसआई छोखे लाल ने हिम्मत से काम लेकर सभी को सही-सलामत बाहर निकाल लिया. मुरारी लाल ने पानी में उतर कर छोखे लाल की मदद से बच्चों को कंधे पर उठा-उठा कर बाहर निकाला.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पुलिसकर्मियों को इसके लिए अवार्ड दिया जाएगा. दोनों की इस बहादुरी को लेकर काफी चर्चा है. छात्रों के अभिभावक और स्कूल के लोग पुलिसकर्मियों की इस बहादुरी का किस्सा खूब सुना रहे हैं.