नई दिल्ली : संगम विहार से आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को पुलिस नाटकीय अंदाज में उठाकर अपने साथ ले गई। दिनेश मोहनिया प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, उसी समय दिल्ली पुलिस के अधिकारी वहां आए और उन्हें जबरन खींचते हुए अपने साथ ले गए। पुलिस ने विधायक को एक महिलाओं से बदसलूकी के मामले में गिरफ्तार किया है।
इस घटना से तिलमिलाए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया है। केजरीवाल ने इस घटना की तुलना इमरजेंसी से कर दी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मोदी ने इमरजेंसी लगा दी है। जिन लोगों को दिल्ली ने चुना है उन्हें डराया जा रहा है, पकड़ा जा रहा है और झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी ट्वीट किया है कि ‘पत्रकारों और टीवी कैमरों के सामने से विधायक को खींच कर ले जाया गया। आखिर मोदी क्या बताना चाहते हैं ?
इसके साथ ही आप नेता आशुतोष ने कहा कि एमएम खान क़त्ल मामले से ध्यान भटकाने के लिये आप विधायक पर झूठे केस लगाकर जेल भेज रहे है। एलजी, जंग साहब आप बच नहीं सकते। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि इमरजेंसी की याद के दिन दिल्ली में अघोषित इमरजेंसी। मोदी जी! हम सबको ऐसे फर्जी आरोपों में जेल में डाल दोगे तब भी हम नहीं झुकने वाले।
विधायक पर 23 जून को महिलाओं के एक समूह से कथित बदसलूकी करने का आरोप है। महिलाओं का समूह अपने इलाके में जल संकट की शिकायत लेकर विधायक के पास गया था।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) नूपुर प्रसाद ने कहा कि महिलाओं के एक समूह की शिकायत के बाद नेब सराय पुलिस थाने में मोहनिया के खिलाफ भादंसं की धारा 323, 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। संगम विहार की रहने वाली शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मोहनिया और उनके सहयोगियों ने जल संकट की स्थिति में मदद मांगने पर उनके साथ हाथापाई की और उन्हें धमकाया।
मोहनिया ने अपने खिलाफ लगाये गये आरोपों को ‘आधारहीन’ बताते हुए उन्हें खारिज किया।उन्होंने कहा कि मैं पुलिस जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं लेकिन मेरे खिलाफ लगाये गये आरोप निराधार है। वहीं तुगलकाबाद इलाके में कल 60 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के लिए गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में भी मोहनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मोहनिया ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गिरफ्तार करने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया। मोहनिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मेरे उपर लगे आरोप झूठे हैं और इसके पीछे साजिश है।
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया ने पानी न मिलने की शिकायत लेकर आए एक बुज़ुर्ग को थप्पड़ मार दिया था। दो दिन पहले भी मोहनिया ने ऐसी ही शिकायत लेकर आए कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी। इलाके के एक बुजुर्ग राकेश का आरोप है कि जब वो दिनेश मोहनिया को नहीं पहचान पाए और पानी की संकट के बारे में बात की तो आप विधायक ने उन्हें थप्पड़ मारा। विधायक के समर्थकों पर बुजुर्ग का हाथ मोड़ने का भी आरोप है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को कोर्ट में पीड़िता के सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए। जे ब्लाक, संगम विहार निवासी जरीना शिकायत में कहा था कि स्थानीय निवासी पानी की समस्या को लेकर विधायक के कार्यालय में 22 जून को शिकायत करने गए। इलाके के लोगों के मुताबिक, संगम विहार से विधायक तुगलकाबाद इलाके में लोगों से मिल रहे थे। इसी दौरान एक बुज़ुर्ग ने पानी न मिलने की शिकायत की और कहा कि वह दिनेश मोहनिया को नहीं पहचानते। इसी से नाराज़ विधायक ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं विधायक के साथ मौजूद लोगों ने भी बुज़ुर्ग से बदतमीजी की थी।