नई दिल्ली/इस्लामाबाद : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी बुरहान के एनकाउंर पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने दुःख जताया और आंसू बहाया है. इसके बाद आधिकारिक बयान जारी करते हुए एनकाउंटर के लिए भारत की निंदा की है.
बीती रात पाकिस्तान सरकार के बयान में बयान गया कि नवाज शरीफ को एनकाउंटर से धक्का लगा है. बयान में बुरहान को कश्मीर का नेता बताया गया है. हिंसा में नागरिकों की मौत के लिए भारतीय सुरक्षा बलों को जिम्मेदार बताया गया है. आरोप लगाया है कि सरकार की ओर से लोगों पर अत्यधिक बल प्रयोग किया गया है. वानी की मौत के बाद उसका विरोध कर रहे लोगों का नवाज शरीफ ने समर्थन किया है.
इसके साथ ही शरीफ ने अपने बयान में कहा है कि जिन अलगाववादियों को हिरासत में लिया है, उनके मानवाधिकारों का रक्षा होनी ही चाहिए. गौरतलब है कि सैयद अली शाह गिलानी, मिरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासिन मलिक सहित अन्य अलगाववादी नेता या तो हिरासत में हैं या उन्हें नजरबंद किया गया है.
गौरतलब है कि हिजबुल का आतंकी बुरहान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. इसके बाद से इसे लेकर घाटी में काफी विरोध हो रहा है. विरोध प्रदर्शन को काबू करने के लिए हुए बल प्रयोग में 23 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा पर गए हजारों लोग वहां फंसे हुए हैं.