नैरोबी : अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आखिरी पड़ाव केन्या पहुंचे, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्हें यहां स्टेट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने और अफ्रीका की दिग्गज राजनीतिक हस्ती एम जोमो केन्याता को श्रद्धांजलि भी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीकी महाद्वीप के साथ भारत के संबंधों, खास कर आर्थिक रिश्तों को बढावा देने के लिए आज केन्या के राष्ट्रपति उहूरु केन्याता के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता भी की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया कि पांच दिन में चौथा स्वागत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नैरोबी में स्टेट हाउस में भव्य स्वागत किया गया. स्वरुप ने कहा कि अफ्रीका के पुत्र और भारत के मित्र को श्रद्धांजलि. प्रधानमंत्री ने केन्या के पहले राष्ट्रपति एम. जोमो केन्याता के स्मारक पर पुष्पहार चढाया.
इस यात्रा से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत और केन्या के संबंध समय की कसौटी पर टिके रहे हैं. दोनों देशों की जनता के आपसी संबंध मजबूत हैं और दोनों देशों ने बीती सदी में उपनिवेशवाद से सफलतापूर्वक लडाई लडी है.” यहां पहुंचने से पहले मोदी मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका और तंजानिया गए थे.
अफ्रीका की यात्रा का उद्देश्य हाइड्रोकार्बन, समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, कृषि एवं खाद्यान्न के क्षेत्रों में सहयोग गहरा करना है. पीएम मोदी शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक यूनिवर्सिटी ऑफ नैरोबी में छात्रों को संबोधित करेंगे, इसके बाद गांधी स्मृति पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी राष्ट्रपति केन्यात्ता के साथ सीईओ मीटिंग में भी शामिल होंगे.