कोयंबटूर : राजमार्ग एवं जहाजरानी राज्यमंत्री पी राधाकृष्णन ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए शीघ्र ही चेन्नई आयेंगे।
उन्होंने तिरूपुर में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए उत्सुक हैं और वह इसके लिए शीघ्र ही चेन्नई की यात्रा करेंगे। जयललिता को ज्वर एवं निर्जलीकरण के चलते 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं शीर्ष भाजपा नेता अरुण जेटली एवं अमित शाह समेत कई नेता उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अस्पताल आ चुके हैं।