सनोसरा : पीएम मोदी मंगलवार को सुआनी वाटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी की सूझबूझ और सतर्कता के कारण तीन कैमरापर्सन की जान बच गई।
दरअसल, सुआनी वाटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मौके का मुआयना कर रहे थे। वे एजेआई-3 डैम से पानी रिलीज करने के लिए बटन दबाने के बाद पानी के प्रवाह को देखने लगे। इसी बीच उन्होंने देखा कि डैम के डाउन स्ट्रीम में मीडिया का जमावड़ा है। डैम से छोड़ा गया पानी का बहाव बहुत तेजी के साथ उनकी तरफ बढ़ रहा था। तेज पानी का बहाव कैमरापर्सन्स को बहा ले जाता।
वहां पर बड़ी संख्या में कैमरापर्सन खड़े होकर फोटो लेने में मशगूल थे। कैमरापर्सन इस बात से अनजान थे कि डैम से छाड़ा गया पानी तेजी के साथ उनकी तरफ आ रहा है। लेकिन पीएम मोदी ने बड़ी चतुराई से ताली बजाकर और अपने दूसरे हाव-भाव से कैमरापर्सन को वहां से जल्दी हटने का इशारा किया। यदि पीएम ने यदि उन्हें सावधान नहीं किया होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के दौरान एक कैमरापर्सन का कैमरा पानी के साथ बह गया ।