नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी के जिस सूट पर को लेकर सबसे ज्यादा हंगामा हुआ था, उसका नाम अब विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले सूट के तौर पर इसका नाम दर्ज किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 जनवरी 2015 के मौके पर इस सूट को पहना था। बाद में इस सूट को गुजरात के सूरत के रहने वाले लालजीभाई तुलसीबाई पटेल ने नीलामी के दौरान खरीदा था। उन्होंने इस सूट के लिए 4 करोड़ 31 लाख 31 हजार 311 रुपये में खरीदा था। यह बोली 20 फरवरी 2015 को आयोजित हुई थी। इस सूट की खासियत यह है कि इसमें उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ है। पीएम मोदी के इस सूट को खरीदने के लिए 47 लोगों ने बोली लगाई थी। बाद में हीरा व्यालपारी लालजीभाई को कामयाबी मिली थी।विदेश में रहने वाले बिजनेसमैन रमेश विराणी ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में यह सूट मोदी को गिफ्ट किया था।
मोदी के इस सूट को पहनने के बाद खूब हल्ला मचा था। विपक्षी दलों ने मोदी की यह कहकर आलोचना की थी कि जिस देश में इतनी गरीबी है, वहां का प्रधानमंत्री करोड़ों की कीमत का सूट कैसे पहन सकता है।
विपक्ष ने इस सूट को पहनने के बाद मोदी सरकार को ‘सूट-बूट की सरकार’ बताया था। कांग्रेस उपाध्यमक्ष राहुल गांधी ने संसद और इसके बाद कई बार इस सूट के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला था।
नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखे हुए इस सूट को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सबसे महंगे बिके सूट का सर्टिफिकेट जारी किया। पीएम मोदी ने यह सूट जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रसपति बराक ओबामा के भारत विजिट के दौरान पहना था। इसे वे हैदराबाद हाउस में ओबामा के साथ पहने दिखे थे। यह सूट देश-विदेश के मीडिया में काफी चर्चा में रहा था। सोशल मीडिया पर लोगों ने मोदी की तारीफ की थी। वहीं, विरोधियों ने मोदी पर जमकर निशाना साधा था।विवाद के बाद मोदी ने चैरिटी के लिए इस सूट को नीलाम कर दिया था।