बलिया : केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाकर ‘जवानों के खून की दलाली’ की टिप्पणी करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दामन तो दलाली के दागों से भरा पड़ा है और राहुल के बयान की प्रशंसा ‘दुश्मन देश’ में भी हो रही है.
इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम और दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उद्घाटन करने आये गोयल ने PoK में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सैनिकों के खून से दलाली करने के आरोप पर कहा कि कोयला आवंटन से लेकर अनेक मामलों में कांग्रेस का दामन दलाली से भरा पड़ा है. कांग्रेस नेता बचकाना बयान दे रहे हैं. उन्हें जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी.
केन्द्रीय मंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बीजेपी द्वारा राजनीति करने के आरोप को नकारते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के मसले पर बीजेपी ने कभी भी सियासत नहीं की. उन्होंने कहा कि लक्षित हमले पर सवाल उठाने वाले सेना का अपमान और उसके साथ अन्याय कर रहे हैं.
गोयल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता द्वारा नकारे गए इस मुद्दे पर राहुल ऐसी बयानबाजी कर रहे है जिसकी चर्चा और प्रशंसा दुश्मन देश (पाकिस्तान) में भी हो रही है. राहुल पर तंज करते हुए उन्होंने कहा ‘‘जो नेता खाट की सुरक्षा नहीं कर सकता, जनता उस पर कैसे विश्वास कर सकती है.’’
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लखनऊ में दशहरा के मौके पर जय श्री राम का नारा लगाये जाने को विधान सभा चुनाव से प्रेरित मानने से इंकार करते हुए गोयल ने कहा कि कल दशहरा था और सभी को जय श्री राम का नारा लगाना चाहिए था.
आतंकवादी मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित किये जाने के मसले पर चीन के रुख को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद के मसले पर सभी देशों को एकजुट करने के लिये कूटनीति से लगे हैं और आतंकवाद की रोकथाम के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. sउन्होंने मीडिया सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि मोदी अब भी देश के सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय नेता हैं.