जम्मू : जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों से चल रही अशांति के बीच एक और घटना सामने आई है. राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के परायपोरा स्थित आवास पर बीती रात एक पेट्रोल बम फेंका गया है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों द्वारा फेंके गये बम से कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती रात परायपोरा में शिक्षा मंत्री के आवास पर एक पेट्रोल बम फेंका गया, जिसके कारण भवन के मुख्य द्वार को नुकसान पहुंचा.’ अख्तर और उनकी पत्नी परिसर में नहीं थे. क्योंकि पीडीपी-बीजेपी सरकार के पिछले साल मार्च में सत्ता में आने के बाद वह उच्च सुरक्षा वाले गुपकार रोड पर बने आवास में चले गये हैं.
अधिकारी ने बताया कि शहर के बेमिना इलाके में एसडीए कॉलोनी में सड़क और भवन विभाग के कार्यालय पर भी बम फेंका गया. उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. गौरतलब है कि इस समय भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. कई स्थानों पर कर्फ्यू जैसे हालात अभी भी हैं.
पिछले माह आतंकी बुरहान वानी को मार गिराने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. हिंसक प्रदर्शन को काबू करने के लिए पुलिस और सेना को बल प्रयोग करना पड़ा था. इस दौरान 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में सुरक्षाबल के जवान भी शामिल थे.
कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा हड़ताल में छूट दिए जाने से सोमवार शाम सामान्य जनजीवन पटरी पर लौटता दिखाई दिया. लेकिन, मंगलवार को कुछ हिस्सों में बंद और कर्फ्यू जारी रहने के बाद हालात फिर पहले जैसे हो गए. घाटी के शेष भागों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बंदिशें लागू हैं.
कल शाम को अलगाववादियों ने आंदोलन के कार्यक्रम में ढील की घोषणा की ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें. इस घोषणा के बाद कल शाम के समय कई दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान खुले. घाटी में नौ जुलाई से बंद की स्थिति है. हालांकि अलगाववादियों के बंद के आह्वान के बाद आज बाजार बंद रहे और सार्वजनिक वाहन सड़कों पर नजर नहीं आए.