नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर गोवा में थे। गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां का दौरा उनके तीन राज्यों के दौरे का हिस्सा था।
इस दौरान केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी गोवा में भी दिल्ली के चुनावी प्रदर्शन को दोहराएगी और आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में 40 में से 35 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। केजरीवाल ने मछुआरा समुदाय से बातचीत के बाद वास्को टाउन में संवाददाताओं को बताया कि आप दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) की उम्मीदों पर पानी फेर देगी। हम 40 में से कम से कम 35 सीटें जीतेंगे।
गोवा दौरे के समय केजरीवाल ने मछुआरा समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्होंने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। वह युवा संगठनों के सदस्यों से भी मिले। केजरीवाल ने जिस समय मछुआरों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने सिर पर फूलों का ताज पहना हुआ था। उनकी इस तस्वीआर को लेकर सोशल मीडिया (ट्विटर) पर यूजर्स ने जमकर चुटकी ली और मजाक उड़ाया। कुछ यूजर्स ने केजरीवाल की फोटो को लेकर ट्विटर पर उनकी तुलना आसाराम से की। कई यूजर्स ने लिखा कि केजरीवाल ने नई नौटंकी ड्रामा के लिए ये वेष बनाया है, जहां वो मोदी के द्वारा कुचले फूलों की भूमिका निभा रहे हैं। केजरीवाल के सिर पर पुष्पहार पहने तस्वीर के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर चुटकी का दौर शुरू हो गया।