नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसी घटना सामने आयी है, जिसके बाद यह कहा जाने लगा है कि दिल्ली वालों के पास अब दिल नहीं रहा. इंसानियत उनके अन्दर से ख़तम हो चुकी है. मानवता जैसे शब्द उनकी जिंदगी से बाहर हो चुके हैं.
यह घटना है दिल्ली शहर के सुभाष नगर इलाके की, जहां सड़क हादसे का शिकार मदद के लिए चीखता रहा, चिल्लाता रहा, तड़पता रहा. लोग करीब से आते-जाते रहे. लेकिन किसी ने उसकी तरफ मदद का हाथ नहीं बढ़ाया. एक बूंद पानी भी नहीं दिया. निर्लज्जता और अमानवीयता की हद गो गई जब, एक आदमी उसका मोबाइल फोन ले उड़ा. आख़िरकार सड़क हादसे का शिकार युवक ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. उस युवक का नाम था मतिबुल.
मतिबुल अपने और अपने गरीब परिवार की भूख मिटाने की खातिर अपनी मिट्टी से करीब 1500 किलोमीटर दूर दिल्ली आया था, मंगलवार की रात नाईट ड्यूटी कर घर जा रहे था तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे टेम्पो ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर के बाद मतिबुल सड़क किनारे तड़पते रहा लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया.
लोग आसपास से गुजरते रहे लेकिन किसी ने न मदद की और न ही पुलिस को खबर दी. टेम्पो के ड्राइवर ने गाड़ी तो रोकी, कुछ देर देखा भी लेकिन मदद करने की जगह फिर गाड़ी में बैठकर भाग निकला. एक घंटे बाद जब पुलिस पहुंची मतिबुल दिल्ली के बेदर्द हकीकत को बेनकाब करके इस दुनिय को अलविदा कह चुका था. मतिबुल पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और दिल्ली में अकेला रहता था.
मतिबुल इस दुनिया में नहीं रहा, लेकिन जाते-जाते उसने दिल्ली के बेदर्द चेहरे को बेनकाब कर दिया. लेकिन इस घटना ने दिल्ली सरकार की आँखे भी खोल दी. इस हादसे को दिल्ली सरकार ने दुखद बताते हुए सरकार ने सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए एक पॉलिसी बनाने का एलान किया है.
सरकार के मुताबिक इसी महीने इस पॉलिसी को कैबिनेट में ला जाएगा. इस पॉलिसी में सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए ऑटो और टैक्सी चालकों के साथ-साथ आम जनता को प्रोत्साहित जिया जाएगा. साथ ही घायलों की मदद करने वालों को कैश रिवॉर्ड भी दिया जाएगा.
इस पॉलिसी के बारे में बात करते हुए दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले पर दुख जताया और लोगों से घायलों की बिना डरे मदद करने की अपील की. जैन ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस शख्स के खिलाफ सख्त कार्यवायी करने की मांग भी की जो हादसे के बाद घायल की मदद करने की बजाये उसका मोबाइल उठाकर भाग गया.