श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सत्ताधारी दल पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक मोहम्मद खलील पर भीड़ ने हमला किया, जिससे उनकी कार पलट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भारती करवाया गया है.
यह घटना उस समय्घती जब पुलवामा से विधायक मोहम्मद खलील बंध रविवार रात 1 बजे श्रीनगर जा रहे थे. अचानक भीड़ ने उनकी कार पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. उनके ड्राईवर ने भीड़ से बचने के लिए गाड़ी तेज चलाने की कोशिश की तो कार पलट गई, जिससे विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विधायकों पर आरोप है कि वे लोगों के पास नहीं जाते, उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते, और यहां तक कि अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा भी नहीं करते. हालांकि मोहम्मद खलील बंध अपने निर्वाचन क्षेत्र पुलवामा से ही श्रीनगर लौट रहे थे.
बताते चलें कि हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद से जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के दौरान पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के कई नेताओं पर हमला किया जा चुका है. इससे पहले, पीडीपी के एक कार्यकर्ता के घर को आग लगा दी गई थी. एक अन्य पार्टी सदस्य के 7,000 सेब के पेड़ों वाले बाग को भी तहस-नहस कर दिया गया था. मोहम्मद खलील बंध को देखने के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आर्मी बेस अस्पताल पहुंची.