पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े सुपुत्र तेजप्रताप यादव ने अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए सरकारी अस्पताल के बड़े डॉक्टरों और नर्सों को अपने आवास पर बुलाकर पिता का इलाज करवाया. बता दें कि तेजप्रताप बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. जाहिर है कि स्वास्थ्य मंत्री जी ने अपने रसूख का पूरा फायदा उठाया.
लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी खर्चे पर अपना इलाज करवाया. सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने पूरे 9 दिनों तक उनके बेटे के आवास पर रहकर उनका इलाज किया. विपक्ष इस मुद्दे पर सवाल उठा रहा है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी अस्पताल आईजीआईएमएस के चीफ डॉक्टर मरीजों को छोड़ लालू का इलाज करने चल दिए. लालू के आवास 10 सर्कूलर रोड पर तीन डॉक्टर्स और दो पुरुष नर्स की तैनाती की गई. ये तैनाती 31 मई से 8 जून तक के लिए की गई. लालू की सेवा के लिए तीन मुख्य डॉक्टर और दो पुरुष नर्सों को उनकी देखभाल के लिए उनके घर में तैनात किया गया.