पठानकोट. पंजाब के पठानकोट शहर में ममूल मिलिट्री स्टेशन के पास रविवार रात को एक आर्मी यूनिफॉर्म से भरा लावारिस बैग मिला था। आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए इसके बाद ऐहतियातन पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू कर दी है, सेना और पंजाब पुलिस की स्वाट टीमें पहुंच चुकी हैं। अधिकारी बैग में मिले सामान की जांच कर रहे हैं। जो बैग मिला है उसमें आर्मी की तीन यूनिफॉर्म हैं। फिलहाल चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अधिकारियों ने बस एतिहायत के तौर पर अलर्ट जारी किया है।
दो माह पहले भी पठानकोट में इसी तरह की घटना हुई थी। आपको बता दें कि जनवरी 2016 में पठानकोट स्थित एयरफोर्स बेस पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया था। इसे किसी भी एयरबेस पर हुआ सबसे खतरनाक आतंकी हमला करार दिया गया था। इंटेलीजेंस ब्यूरों की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से रोजाना घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं और फिर से एयरबेस को निशाना बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।