ठाकुरनगर (पश्चिम बंगाल) : बारो मा के नाम से प्रसिद्ध मतुआ समुदाय की कुलमाता बीणापाणि देवी का पार्थिव शरीर बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले में उनके गृहनगर पहुंच गया।
दलित समुदाय की कुलमाता का पार्थिव शरीर का दाह संस्कार यहां ठाकुरबाड़ी के नाम से प्रसिद्ध मतुआ महासंघ मुख्यालय में किया जाएगा। बीणापाणि देवी के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद मंगलवार रात कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में उनका निधन हो गया।
परिवार के एक सदस्य ने कहा, हम सुबह करीब आठ बजे उनका पार्थिव शरीर लेकर चले और 11 बजे ठाकुरनगर पहुंचे। लाखों प्रशंसक यहां बारो मा के अंतिम दर्शन के लिए जमा हुए हैं।
सौ साल की दलित नेता ने मंगलवार रात करीब 8.52 बजे अंतिम सांस ली। वह अपने छोटे बेटे मंजुल कृष्ण ठाकुर के साथ रहती थीं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा और उन्हें बंदूकों की सलामी दी जाएगी।