नई दिल्ली : भारतीय सेना के एक सैनिक को पाकिस्तान ने बंधक बना लिया है. सेना के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स का ये सैनिक गलती से एलओसी पार कर गया था और इस सैनिक का सर्जिकल स्ट्राइक से कोई लेना देना नहीं है. इस बारे में डीजीएमओ हॉटलाइन पर पाकिस्तान को जानकारी दे दी गई है. सेना के मुताबिक एलओसी पर आम नागरिकों और सैनिकों का गलती से पार जाना आम है और उन्हें तय प्रक्रिया से वापस भेज दिया जाता है.