नई दिल्ली : पाकिस्तानी के बड़े राजनीतिक दल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अल्ताफ हुसैन ने दहशतगर्दी के पर्याय बन गए पाकिस्तान को आईना दिखाया है. अल्ताफ ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में आतंक का केंद्र है. अल्ताफ हुसैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराची में अपने समर्थकों को संबोधित किया जिसमें इन्होंने आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को जमकर कोसा. अल्ताफ हुसैन ने अपने भाषण में MQM को ब्लैकआउट करने के लिए पाकिस्तानी मीडिया को भी जमकर खरी खोटी सुनाई जिसके बाद कराची में एआरवाई चैनल के दफ्तर में हमला हुआ जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.अल्ताफ हुसैन के पाकिस्तान विरोधी बयान के बाद कराची में एमक्यूएम के मुख्यालय को सील कर दिया गया है और उसके कार्यकर्ताओं की धरपकड़ हो रही है.
गौरतलब है कि अल्तारफ हुसैन ने 1980 में पाकिस्ता न में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पार्टी की स्था पना की. यह पार्टी मुहाजिरों की मुहाफिज पार्टी मानी जाती है. मुहाजिर पाकिस्तासन का वह समुदाय है, जो उर्दू जुबान बोलता है और बंटवारे के वक्तह भारत से पाकिस्तानन आया था. अल्तााफ हुसैन के दादा मोहम्मजद रमजान आगरा के प्रमुख मुफ्ती थे.