इस्लामाबाद : क्रिकेट जगत के इतिहास में कर्टली एमब्रोस से लेकर कर्टनी एम्ब्रोस तक और वसीम अकरम से लेकर वकार यूनुस जैसे तूफानी गेंदबाजों का दौर देखा है. जिसे अब स्टुअर्ट ब्रॉड समेत जेम्स एंडरसन जैसे महान गेंदबाज़ों ने संभाल रखा है लेकिन अब पाकिस्तान से एक ऐसा गेंदबाज़ सामने आया है जिसने अपनी कला से क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरान कर दिया हैं. जी हां एक ऐसा शातिर गेंदबाज़ जिसे अपनी टीम में लेना हर कप्तान का सपना हो सकता है. आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के गेंदबाज़ यासिर जान की, जिन्होंने अपनी दोनों हाथों से गेंदबाज़ी करने की कला से सबको हैरत में डाल दिया है.
हाल में पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स ने इस तेज़ गेंदबाज़ को 10 साल के लिए अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है. पीएसएल की टीम ने इस खिलाड़ी को जैज़ राइज़िंग स्टार्स के ट्रायल के दौरान रावलपंडी में खोजा और इस खिलाड़ी को देखते ही इसकी प्रतिभा का पता लगा लिया.
ये गेंदबाज़ 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करता है और वो भी दोनों हाथों से. पाकिस्तान के ख्य्बर पख्तुन्ख्वा के चरसद्दा का रहने वाला ये नौजवान फ़िलहाल इस्लामाबाद में रहता है और दोनों हाथों से 145 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डालता है. ये गेंदबाज़ एक जैसी स्पीड से, एक जैसे ऐक्शन से अपने दोनों हाथों से गेंदबाज़ी कर सकता है. जो कि बेहद हैरान करने वाला कारनामा है क्योंकि इससे वो अपनी चालाकी का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ों को छल सकते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद ने इस खिलाड़ी को गेंदबाज़ी करते देख कहा उन्होंने अपनी ज़िंदगी ऐसा गेंदबाज़ नहीं देखा जो एक समान स्पीड और ऐक्शन से दोनों हाथों से गेंदबाज़ी कर सके.
जिओ न्यूज़ से बात करते हुए लाहौर कलंदर्स के कोच आकिब जावेद ने कहा कि यासिर आने वाले कुछ सालों में बहुत शानदार गेंदबाज़ होगा.’ खबरों के मुताबिक बताया गया कि वो अपने दाएं हाथ से ज्यादा तेज़ गेंदबाज़ी करता है जबकि बाएं हाथ से वो अधिक उचाल प्राप्त करता है.
खुद यासिर जान ने कहा कि ‘वो बचपन से ही अपने दोनों हाथों से गेंदबाज़ी कर रहे हैं, मैं हमेशा जिस भी गेंदबाज़ को देखता हूं उसकी तरह गेंदबाज़ी करने की कोशिश करता रहा हूं.’
इससे पहले भी इंग्लैंड के ग्रैम गूच दोनों हाथ से बॉल डाल सकते थे. लेकिन उनके पास उतनी स्पीड नहीं थी, जितनी यासिर के पास है. तो इंतजार करिए जब यासिर अपने दोनों हाथों से 145 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बोलिंग कर के मैच देखने के रोमांच को बढ़ा देंगे.