नई दिल्ली : एलओसी (नियंत्रण रेखा) पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 28-29 सितंबर की दरमियनी रात को जब सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था तो उस समय वहां पाकिस्तानी सेना भी मौजूद थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान हुआ। सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी कैंप नेस्तोनाबूद हो गए थे।
दरअसल पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक के अगले दिन पाक सेना के दो सैनिक के मारे जाने की बात कही थी। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने संवाददाताओं से कहा था कि पाक सेना के दो सैनिक मारे गए है। हालांकि पाकिस्तान किसी भी सर्जिकल स्ट्राइक की बात से इंकार करता रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 29 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकी शिविरों पर सर्जिकल हमले किए जिनमें आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचा और अनेक आतंकवादी मारे गए । सेना द्वारा आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए अचानक की गई इस कार्रवाई के बारे में घोषणा सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में की। संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप भी मौजूद थे ।
नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादी ठिकानों पर 28 एवं 29 सितंबर की दरम्यानी रात को किए गए लक्षित हमलों के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। लक्षित हमलों के बाद से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी एवं गोलाबारी बढ़ा दी है।