नई दिल्ली : नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली में संसद भवन परिसर में विपक्षी दल बुधवार को धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें 13 विपक्षी दलों के करीब 200 सांसद शामिल हैं। संसद परिसर में गांधी मूर्ति के सामने विपक्षी दल केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। इसमें कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल भी शामिल है।
संसद के शीतकालीन सत्र में भी नोटबंदी मुद्दे पर जमकर हो-हल्ला हो रहा है। लगातार कई दिनों से इस मुद्दे पर दोनों ही सदन स्थगित हो रहे हैं और कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है। संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने इस धरने में कांग्रेस, तृणमूल, वामो और जद (यू) शामिल हैं।
नोटबंदी लागू होने के दो हफ्ते बाद आज राजनीतिक लड़ाई और तेज हो गई जिसमें एकजुट विपक्ष ने प्रदर्शन करने का निर्णय किया है जबकि भाजपा ने इसे नोटबंदी मुहिम का विरोध करने वालों द्वारा ‘छवि खराब’ करने का प्रयास करार दिया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी दलों को निशाना बनाते हुए कहा कि इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ है और जिन लोगों के पास काला धन है वे चिंतित हैं।