जम्मू : कई घंटों तक बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को मंगलवार को एक-तरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। एक परिवहन अधिकारी ने यह जानकारी दी। बनिहाल के बाहर खानपोरा में भूस्खलन से सोमवार को राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था और रात 10 बजे तक मलबा साफ होने तक यह बंद ही रहा।
उन्होंने कहा, सभी फंसे हुए वाहनों को फिर आगे बढ़ने की अनुमति दी गई। आज यातायात श्रीनगर से जम्मू की ओर केवल एक-तरफा ही खुला रहेगा।
रामसू-रामबन में अक्सर भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं जिसके चलते लगभग 300 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग प्रशासन के सामने गंभीर चुनौतियां पेश कर रहा है।