नई दिल्ली : जेएनयू देशद्रोह मामले के आरोपी उमर खालिद ने मुठभेड़ में मरे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की तारीफ की है। उमर खालिद ने बुरहान की तुलना लैटिन अमेरिकी क्रांतिकारी चे ग्वेरा से की। उसने कहा कि बुरहान मौत से नहीं डरता था बल्कि कैदियों वाली जिंदगी से उसे नफरत थी। हालांकि, बाद में उमर ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उमर ने बुरहान को चे ग्वेरा से जोड़ते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘चे ग्वेरा ने कहा था कि अगर मैं मारा भी जाऊं तो मुझे तब तक फर्क नहीं पड़ता जब तक कोई और मेरी बंदूक उठाकर गोलियां चलाता रहेगा।
हालांकि, इस पोस्ट पर विवाद होने के बाद उसने अपना पोस्ट हटा लिया और कुछ समय बाद उसने बुरहान को लेकर एक और पोस्ट किया। इस पोस्ट में उमर ने लिखा, ‘ट्रोलर आर्मी, मैं हार मानता हूं, तुम सैकड़ों का सामना मैं अकेला कैसे कर सकता हूं, हां मैं गलत था, मुझे वानी की मौत की खुशी में तुम्हारा साथ देना चाहिए था।’