मुजफ्फरपुर। मुशहरी थाना क्षेत्र के बिंदा चौक पर शुक्रवार की रात उपेंद्र महतो की चाय-नाश्ता की दुकान पर एक रुपये का सिक्का देने को लेकर भारी विवाद हो गया। गुस्साए दुकानदार के पुत्र चंदन कुमार ने ग्राम कचहरी के पंच रामेश्वर महतो के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार पर कड़ाही का खौलता तेल उड़ेल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गर्म तेल के छींटे से पास में मौजूद श्रवण कुमार व सत्येंद्र महतो आंशिक रूप से जल गए। विकास को पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 60 फीसद जले होने व स्थिति गंभीर बताते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव है। दुकान बंद कर दुकानदार फरार है।
पीडि़त ने बताया कि रात लगभग 9.30 बजे बिंदा चौक स्थित उपेंद्र महतो की चाय-नाश्ता की दुकान पर गया। वहां उसने 30 रुपये का नाश्ता किया। इसके बदले उसने 25 रुपये नोट के रूप में और एक-एक रुपये के पांच नए सिक्के दुकानदार को दिए। उस समय दुकानदार का पुत्र चंदन था। उसने एक रुपये का सिक्का लेने से इन्कार कर दिया। जब उसे यह बताया कि उसके पास सिर्फ सिक्का है और यह वैध है। इसे लेना ही होगा। इस पर चंदन दबंगई दिखलाने का आरोप लगाते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। हाथापाई करने लगा। इसके बाद उसने सबक सिखाने की धमकी देते हुए कड़ाही का खौलता तेल उस पर उड़ेल दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार एक, दो या पांच का नया सिक्का लेने में आनाकानी कर रहे हैं। यह घटना इसी कारण घटी है। घायल का एसकेएमसीएच ओपी में बयान दर्ज नहीं हो पाया है। मुशहरी के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि फर्दबयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।