लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ऑफिस का पता अब बदलने वाला है. अब वे नयी चमचमाती हुई हाई टेक ऑफिस में बैठेंगे. नवरात्रि के शुभ मुहूर्त पर तीन अक्टूबर को अखिलेश यादव इसका उद्घाटन करेंगे.
गौर हो कि अब तक सीएम का ऑफिस लखनऊ में लाल बहादुर शास्त्री भवन में हुआ करता था. जो एनेक्सी बिल्डिंग के नाम से मशहूर है. पिछले लोक सभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव को खयाल आया कि मुख्यमंत्री के लिए नया ऑफिस होना चाहिए.
दरअसल एनेक्सी बिल्डिंग में जगह कम पड़ रहा था. गाड़ियों के पार्किंग की भी दिक्कत हो गयी थी. जिसके बाद मार्च में नया ऑफिस बनना शुरू हुआ. सीएम का नया दफ्तर बन कर तैयार है जोकि लखनऊ में विधान सभा के ठीक सामने बनाया गया है.
छह एकड़ में बने मुख्य मंत्री के नए ऑफिस पर 602 करोड़ रुपये खर्च हुए. इसमे 1330 अफसरों और सरकारी कर्मचारियों के बैठने का इंतजाम है. पांच मंजिली इस इमारत में मुख्यमंत्री पांचवे फ्लोर पर बैठेंगे.
खबरों के मुताबिक यहीं पांचवे फ्लोर पर कैबिनेट की मीटिंग भी होगी. उसके नीचे यानी चौथी मंजिल पर सीएम के प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव रैंक के अधिकारियों का दफ्तर होगा.
तो वहीं तीसरी मंजिल पर गृह विभाग के अधिकारी बैठेंगे. जबकि पहले फ्लोर पर मुख्य सचिव का कार्यालय बनाया गया है. 600 सीटों का एक ऑडिटोरियम भी बन रहा है.
इस नए दफ्तर में मुख्यमंत्री की सुरक्षा के भी ख़ास इंतजाम किये गए है. एक हाई टेक कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां से बिल्डिंग में आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नज़र रखी जाएगी.