सियोल. उत्तर कोरिया ने एक बार फिर गुरूवार को एक साथ कई एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया. उत्तर कोरिया ने पांचवीं बार मिसाइलों का परीक्षण कर अमेरिका को फिर चुनौती दी है. उत्तर कोरिया लगातार उकसाने वाली कार्रवाईयां कर रहा है.
दक्षिण कोरियाई सेना के मुताबिक उत्तर कोरिया ने अपने पूर्व तट से इन एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों को लांच किया, जो करीब 200 किमी दूर उड़ान भरने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व सागर में गिर गईं.
उत्तर कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ का मानना है कि उत्तर कोरिया ने गंगवोन प्रांत के वॉनसन इलाके से जमीन से युद्धपोत पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों को दागा.