उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल परीक्षण किया है। यह स्कड श्रेणी का कम दूरी तक मार करने वाला मिसाइल है। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस परीक्षण के बारे में बता दिया गया है।
दक्षिण कोरियाई सेना के संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि इस परीक्षण के बारे में दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को तुरंत सूचना दे दी गई, जिन्होंने सुबह 7:30 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है।
अमेरिकी प्रशांत कमांड ने कहा कि उसने 6 मिनट तक मिसाइल को ट्रैक किया है, यह एक कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल है जिससे उत्तरी अमेरिका को कोई खतरा नही है। यह स्कड श्रेणी का बैलिस्टिक मिसाइल था जोकि साढ़े चार सौ किलोमीटर की दूरी तय कर जापान सागर में गिरा।
जापानी प्रधान मंत्री शिंजो आबे ने कहा कि उत्तर कोरिया की बार-बार उकसावे वाली कार्रवाई को रोकने के लिए जापान अन्य देशों के साथ मिलकर काम करेगा।
उन्होंने कहा, “अमेरिका के साथ मिल कर हम उत्तर कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।” आबे ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में भी उत्तर कोरिया का मुद्दा सबसे ऊपर था।