नयी दिल्ली : चार अधिकारियों सहित कुल 29 सिपाहियों को लेकर जा रहे विमान एएन32 शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में लापता हो गया था। तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक विमान के बारे में किसी तरह की सूचना नहीं मिली है। उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में एक तैरती हुई सी वस्तु दिखने के बाद बंगाल की खाड़ी में खोज आज तेज कर दी गयी।
रक्षा सूत्रों के अनुसार तस्वीरें भेजने वाले स्वदेशी उपग्रह ने हमें तैरती हुई वस्तु के कुछ संकेत दिए। संकेत वाले क्षेत्र में जहाजों और विमानों की मदद से खोज की जा रही है। अभी तक कुछ नहीं दिखा है। सूत्रों ने कहा कि कोशिश जारी है और खोज के लिए अन्य स्वदेशी उपग्रह का भी प्रयोग किया जाएगा। इस खोज अभियान में नौसेना के 12 जहाज, भारतीय तटरक्षक के चार जहाज, भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना और तटरक्षक के 17 विमान जुटे हुए हैं।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मौसम में कुछ सुधार हुआ है, जिसके कारण कुछ और तैनाती हुई है ताकि क्षेत्र में गहन खोज की जा सके। हालांकि समुद्र की हालत अभी भी ठीक नहीं है और स्थितियों को चुनौतीपूर्ण बना रही है।