नई दिल्ली : पाकिस्तान से लगी सीमा के साथ ही पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक बॉर्डर पर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बीती रात पाकिस्तान की सीमा से सटे गांवों में सन्नाटा परसा रहा. बीएसएफ के आदेश पर बॉर्डर के गांवों में बत्ती तक नहीं जली. आशंका है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सेना और आम नागरिकों को निशाना बना सकता है.
बड़े आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए राजधानी दिल्ली भी हाई अलर्ट पर है. मॉल, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट, मंदिर और मार्केट समेत अहम जगहों पर सुरक्षा के इंतज़ाम सख्त कर दिए गए हैं. समंदर में संदिग्ध बोट देखे जाने की ख़बर के बाद मुंबई और आस-पास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. संदिग्ध बोट में सवार लोग रायगड के मछुआरों से मुंबई का रास्ता पूछ रहे थे. मछुआरों ने ही कोस्टगार्ड्स को इसकी जानकारी दी.
पंजाब में अहम सरकारी और सामरिक ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरबेस पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिस और सीआरपीएफ की पेट्रोल पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की जिसमें किसी के भी हताहत की ख़बर नहीं है. पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर से हटाए गए लोगों ने कैंपों में शरण ली. वहीं कुछ लोगों ने गुरुद्वारे में भी शरण ले रखी है. जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी सीमा से लगे गांवों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए जा रहा हैं. जम्मू से सटे पाकिस्तान के गांवों को भी खाली कराया गया. गांवों में मौजूद मस्जिदों में भी नमाज नहीं पढ़ी गई.
गुजरात के कच्छ में समुद्री सरहद पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हर आने जाने वाली नावों पर नजर रखी जा रही है. देश में अलर्ट के बीच कानपुर सेंट्रल रेलवे पर कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रियों को तो चेकिंग से गुज़रना पड़ ही रहा है, गुजरनेवाली हर ट्रेन में जमकर चेकिंग हो रही है.