पटना. लालू यादव के पुत्र मोह ने महागठबंधन में ऐसी दरार पैदा कर दी जिसकी वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया.
इस्तीफा देने के बाद नीतीश ने कहा कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है. गलत तरीके से संपति अर्जित करने की ये क्या प्रवृत्ति है. लालू यादव का नाम लिए बिना नीतीश ने कहा कि कफन में कोई जेब नहीं होती.
आज लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी. लालू यादव ने विधायकों की बैठक के बाद यह साफ-साफ कहा कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे.
नीतीश को लग गई थी भनक, लालू कर रहे थे बीजेपी से सांठ-गांठ
इसके ठीक बाद नीतीश कुमार ने शाम 6 बजे जेडीयू विधायकों की बैठक बुलाई. बैठक के बाद नीतीश राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
इससे पहले नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि महागठबंधन किसी एक दल की जिम्मेदारी नहीें बल्कि सभी दलों की जिम्मेदारी है.
अमित शाह के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा रच रही साजिश : तेजस्वी यादव