लखनऊ : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार के बाद अब उत्तरप्रदेश में शराबबंदी के लिए लगातार प्रयासरत हैं. पहले बनारस, फिर नॉएडा और अब संगम नगरी इलाहाबाद में शराब्मुक्त समाज का आह्वान करेंगे. 17 जुलाई को जनता दल-युनाइटेड का उत्तर प्रदेश में मंडलीय राजनैतिक सम्मेलन इलाहबाद में होने जा रहा है. पार्टी के अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सम्मेलन में संगम की नगरी से शराब मुक्त समाज व संघ मुक्त भारत का नारा देंगे.
जेडीयू के जिला अध्यक्ष रामानुज शर्मा ने बताया कि मंडलीय राजनैतिक सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (सांसद) शरद यादव, प्रधान राष्ट्रीय महासचिव (सांसद) के.सी. त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव (सांसद) आरसीपी सिंह बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे.
शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में नीतीश प्रदेश की जनता से आह्वान करेंगे कि वे केंद्र की वादाखिलाफ एनडीए सरकार और प्रदेश में गुंडों को बढ़ावा देने वाली सपा सरकार को उखाड़ फेंकें.
नीतिश जनता से अपील करेंगे कि यूपी के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, सपा व दलितो शोषितों का वोट बेचने वाली बीएसपी को वोट न देकर जनता दल-युनाइटेड को वोट दें, क्योंकि सिर्फ यही पार्टी समाज को शराब से मुक्ति दिला सकती है.