पटना। नीतीश कुमार ने आज छठी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने उन्हें शपथ दिलवायी। उनके साथ भाजपा नेता सुशील मोदी ने उपमुख्यमंत्री पद की भी शपथ ली। इस दौरान राजभवन में भारत माता की जयकारे लगे।
बिहार में 5 साल बाद एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन गई है। इससे एक ओर जहाँ जदयू और एनडीए खेमे में खुशी की लहर है वहीं पूर्व गठबंधन के दोनों घटक दलों में मायूसी और नाराजगी देखी जा रही है। सीएम नीतीश 29 जुलाई को सदन में बहुमत सिद्ध करेंगे।
नीतीश को लग गई थी भनक, लालू कर रहे थे बीजेपी से सांठ-गांठ
राजद के नेता कल से ही गुस्से में हैं और नीतीश कुमार पर धोखेबाजी का आरोप लगा रहे हैं। एक ओर लालू यादव ने जहां नीतीश को भाजपा के साथ जाने पर तंज कसा और गंभीर आरोप लगाए वहीं उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे मोहरा बनाकर लोगों ने राजनीति की जो कतई ठीक नहीं है।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते थे, मुझपर आरोप लगाया गया और बदले में इस तरह से मुझे बदनाम किया गया। वहीं, जदयू नेता नीतीश के फैसले को सही ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि बिहार में विकास रूक गया था और चारों तरफ भय और अराजकता का माहौल बन गया था।
बता दें कि पिछले कई दिनों से चल रहे घमासान के बीच नीतीश कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के साथ 20 महीने पुराने महागठबंधन से खुद को अलग करते हुए नीतीश ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
जानिए नीतीश कुमार के वे फैसले, जिसने राजनीति में उथल-पुथल मचा दी
नीतीश के इस्तीफे की घोषणा के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा भी कर दी है। इस्तीफे की घोषणा के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश को बधाई दी।
मोदी ने ट्वीट किया, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई। सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं। देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक होकर लड़ना, आज देश और समय की मांग है।नीतीश ने भी जवाबी ट्वीट कर मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस बीच नीतीश के साथ गठबंधन सरकार में उप-मुख्यमंत्री रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में भाजपा शामिल होगी।
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व में अगर कोई भी सरकार बनती है, तो भाजपा उसका समर्थन करेगी। भाजपा विधानमंडल दल नीतीश कुमार को बतौर नेता विश्वास प्रकट करती है।
सुशील ने बताया कि इसकी सूचना टेलीफोन के जरिए नीतीश कुमार को भी दे दी है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा भी सरकार में शामिल होगी।उन्होंने बताया कि जल्द ही इस फैसले से राज्यपाल को भी अवगत करा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश ने कहा कि जितना संभव हो सका, उन्होंने गठबंधन धर्म का पालन करने की कोशिश की, लेकिन बीते घटनाक्रम में जो चीजें सामने आईं उसमें काम करना मुश्किल हो गया था।
नीतीश ने कहा, मैंने इन 20 महीनों में जितना हो सका, सरकार चलाने की कोशिश की। लेकिन इस बीच जो हालात बने, जिस तरह की चीजें उभरकर सामने आईं, उसमें काम करना, नेतृत्व करना संभव नहीं रह गया था।
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे राजद नेता तेजस्वी यादव प्रकरण पर नीतीश ने कहा, हमने कभी किसी का इस्तीफा नहीं मांगा था, बल्कि उनका पक्ष मांगा था। मैंने कहा कि जो भी आरेाप लगे हैं, उसे एक्सप्लेन कीजिए। वो नहीं हुआ। जब मुझे ऐसा लग गया कि वे कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं, तो ऐसी स्थिति में मैं तो जवाब नहीं दे सकता। मैं सरकार का नेतृत्व कर रहा हूं। लेकिन सरकार के अंदर के व्यक्ति के बारे में कुछ बातें कही जाती हैं और मैं उस पर कहने की स्थिति में नहीं हूं तो ऐसी स्थिति में इस सरकार को चलाने का, मेरे हिसाब से कोई आधार नहीं है।
नीतीश ने कहा कि उन्होंने अंतर्रात्मा की आवाज पर अपना इस्तीफा दिया है। पूरे माहौल को देखने के बाद, मुझे लगा कि मेरे जैसे व्यक्ति के लिए..यह मेरे अंतर्रात्मा की आवाज है।
नीतीश ने नोटबंदी और राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के पक्ष पर सवाल उठाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हमने नोटबंदी का समर्थन किया, तब हम पर सवाल उठाए गए। हमारे बिहार के राज्यपाल राष्ट्रपति बनने वाले थे, हमने उनका समर्थन किया, तब भी हम पर सवाल उठाए गए। इस तरह काम करना मेरे स्वभाव के विपरीत है।