कन्नूर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) से तार जुड़े होने के संदेह में रविवार को जिले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि एनआईए ने जिले में पनूर के निकट कनकमाला में पांच लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि उन्होंने और ब्यौरे का खुलासा नहीं किया।
हाल ही में केरल से 21 लोग संदिग्ध तौर पर आईएस में शामिल हो गए। इनके परिजनों ने इनके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।