नई दिल्ली : शेयर बाजार में इस साल नई लिस्ट हुई कंपनियों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न कमाकर दिए हैं. इस साल नई सूचीबद्ध कंपनियों (लिस्टेड कंपनियों) में से 70 फीसदी से ज्यादा के शेयर की कीमत इश्यू प्राइस से उपर चल रही है. इन कंपनियों ने निवेशकों को 98 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है.
इस साल कुल 17 कंपनियां अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आईं और शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुईं. नई सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों के प्रदर्शन के विश्लेषण से पता चलता है कि इनमें से 12 कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि, बाकी 5 कंपनियों को निवेशकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला और इनके शेयर अपने इश्यू मूल्य से नीचे चल रहे हैं. इनमें 30 फीसदी तक की गिरावट आई है.
माइक्रो फाइनेंस कंपनी उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज इस साल मई में भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. कंपनी का शेयर फिलहाल आईपीओ मूल्य से 98.35 फीसदी उपर चल रहा है यानी निवेशकों को करीब 99 फीसदी का फायदा. इसी तरह ई-कामर्स कंपनी इन्फीबीम इन्कॉर्पोरेशन का शेयर अप्रैल में सूचीबद्ध हुआ था. इस समय कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 96.52 फीसदी उपर है. वहीं स्टाफिंग कंपनी क्वेस कार्प के शेयर में 64.35 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है, जबकि एडवांस्ड एन्जाइम टेक्नोलाजीज का शेयर इश्यू प्राइस से 61.38 फीसदी और इक्विटास होल्डिंग्स का शेयर इश्यू प्राइस से 59.90 फीसदी उपर चल रहा है.
इसी तरह पराग मिल्क फूड्स का शेयर इश्यू प्राइस से 54.88 फीसदी, महानगर गैस का 47.24 फीसदी और थायरोकेयर टेक्नोलाजीज का शेयर निर्गम मूल्य से 36.32 फीसदी चढ़ चुका है. आरबीएल बैंक का शेयर अपने निर्गम मूल्य से 32.8 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि टीमलीज सर्विसेज का शेयर 27.64 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. एसपी अपैरल्स और दिलीप बिल्डकॉन के शेयर में क्रमश: 21.88 फीसदी और 5.70 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है.
वहीं दूसरी ओर 5 कंपनियों लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक, भारत वायर रोप्स, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइज, क्विक हील टेक्नोलाजीज और प्रीसिशन कैमशॉफ्ट्स के शेयर अपने आईपीओ मूल्य से नीचे चल रहे हैं. साफ्टवेयर सुरक्षा समाधान प्रदाता क्विक हील का शेयर 29.98 फीसदी तक टूट चुका है.