नई दिल्ली. वाणिज्य और उद्योगमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत का निर्यात क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन रहा है।
वो पिछले तीन साल में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की महत्वपूर्ण पहलों पर आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थी। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूदए पिछले छह महीनों में निर्यात में तेजी आई है।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि निर्यात और आयात के लिए आवश्यक दस्तावेजों की संख्या तीन.तीन रह गई है। उन्होंने बताया कि आयात और निर्यात से संबंधित फार्म भी सरल बना दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में विशेष आर्थिक क्षेत्र में निर्यात में वृद्धि हुई है। वर्ष 2016.17 में पांच लाख 23 हजार करोड़ रूपये का निर्यात हुआ।