काठमांडू (राजपथ डेस्क ) : गंडकी प्रांत में दो दिन के पार्टी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन कुमार थापा ने कम्युनिस्टों पर उकसावे की राजनीति करने का आरोप लगाया। श्री थापा ने कहा कि मिलेनियम चैलेंज कॉर्पोरेशन-एमसीसी के संबंध में कम्युनिस्टों ने दोतरफा रवैया अपनाया और जनता को उकसाया।
हिमालयन टाइम्स ने खबर दी है कि सीपीएम माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ने पार्टी की केंद्रीय समीति की बैठक में एमसीसी समझौते की संसद में पृष्टि का समर्थन करने के अपने फैसले का बचाव किया था।