काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि नेपाल और चीन के संबंध आपसी समझ और सम्मान के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। ओली ने ‘सिक्सटी ईयर्स ऑफ डाइनैमिक पार्टनरशिप’ नामक एक किताब के विमोचन समारोह में यह बात कही।
यह किताब 1955 में स्थापित नेपाल-चीन राजनयिक संबंधों की सभी प्रमुख घटनाओं पर आधारित है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल-चीन संबंध पिछले 60 वर्षों से सौहार्दपूर्ण और समस्या मुक्त रहे हैं। इस साल मार्च में अपनी चीन यात्रा को याद करते हुए ओली ने कहा कि उनकी यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले गई है।
उन्होंने कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों का एक नई ऊंचाई पर पहुंचने का अर्थ है कि इस यात्रा के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में नेपाल की उपस्थिति मजबूत हुई है। नेपाल-चीन सोसाइटी की अध्यक्ष प्रेम कुमारी पंत ने कहा कि यह किताब पाठकों को नेपाल-चीन संबंधों के बारे में अधिक विस्तार से समझाने और दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगी।