बाराबंकी : पीएम मोदी के कहने पर बीजेपी जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाल रही है. बाराबंकी में भी तिरंगा यात्रा के लिए मंच सजाया गया है. पोस्टर लगाये हैं. इस पोस्टर में सबसे खास बात यह है कि उसमे पंडित जवाहर लाल नेहरू औऱ लाल बहादुर शास्त्री की फोटो लगी हुई है.
पोस्टर में आजादी के कई सिपाहियों की फोटो छपी है. इनमे महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और बीआर आंबेडकर को तो बीजेपी मानती है. लेकिन पंडित नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री बीजेपी के पोस्टर पहली बार देखे गए है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेता की फोटो नहीं छपी है.
कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगती रही है कि उसके पास ऐसा कोई चेहरा नहीं जो आजादी की लड़ाई के जमाने के कांग्रेस नेताओं की बराबरी कर पाएं. लालकिले से 15 अगस्त को पीएम मोदी ने जब भाषण दिया था, तब देश के बड़े नेताओं के नाम लेते हुए मोदी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू का भी नाम लिया था.