नेहा कक्कड़ अपने जलवों से हमेशा फैंस के दिलों पर राज करती हैं। फैंस को भी अदाएं काफी पसंद आती है, जिस कारण उनका लोगों से जुड़ाव काफी गहरा है। आय दिन उनके वीडियो आते हैं, जिसे फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। हाल ही में उनका अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ आंख मारे गाने पर वीडियो फैंस द्वारा काफी चर्चा बंटोर रहा है। इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ की जोड़ी खूब धमाल मचाती नजर आ रही है। वीडियो में नेहा के जबरदस्त एक्सप्रेशंस ने लोगों का ध्यान खींचा है।
अभी हाल में ही नेहा कक्कड़ और सन्नी कौशल का एक नया सॉन्ग ‘तारों के शहर’ रिलीज हुआ है, और इस गाने में दोनों की जोड़ी काफी जबरदस्त लग रही है। यह गाने आते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा गया था।
यूट्यूब पर धमाल मचाया
नेहा के काम के बारे में बात करें तो वे अपने भाई व संगीतकार तथा गायक टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर हाल ही में ‘भीगी-भीगी’ गाने में लोगों तक लेकर आई थीं और इस गाने ने भी रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था। उनके दवारा गाये इस रोमांटिक गाने को टोनी कक्कड़ और प्रिंस दूबे ने मिलकर लिखा है।
हर वर्ग की पसंद हैं नेहा
नेहा ने दिलबर, काला चश्मा, गरमी, आंखे मारे, सेकेंड हैंड जवानी, कोका कोला जैसे गाने गाकर सुर्खियां बटोरी हैं। उनके गानों में लोगों को काफी मज़ा आता है क्योंकि नेहा की आवाज़ युवाओं समेत आज कल हर वर्ग के लोगों को पसंद आ रही है।
आने वाले समय में भी नेहा अपने गानों से लोगों को लुभाने वाली हैं क्योंकि वे हमेशा कुछ नया लेकर आती हैं। जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं, ऐसे भी उनकी हंसी और गानों के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन लोगों को काफी मदहोश करते हैं।