मुंबई :गायिका नेहा भसीन ने संगीतकार मिथुन की तारीफ करते हुए कहा है कि वह उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उन्हें मिथुन के साथ आवारी में काम करने में बहुत मजा आया।
नेहा ने कहा, मैंने आवारी में मिथुन के साथ काम का बहुत आनंद उठाया। मैं उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। मैंने जब आवारी के बोल सुने तो मैं जान गई कि यह एक विशेष गाना है।
उन्होंने कहा, यह गीत महिला के अंदर की अधकच्ची और खूबसूरत भावनाओं को पेश करता है। गीत के जादू ने इसके वीडियो को और अधिक खूबसूरत बना दिया है।